Sunday, 11 December 2011

Bollywood Gupshup - सहवाग ने लगाया दोहरा शतक तो पूनम ने दिया उत्तेजक तोहफा, देखें वीडियो (Poonam Pandey, Video)

0 comments



 
इंटरनेट सनसनी बन चुकी मॉडल पूनम पांडेय ने इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंन्द्र सहवाग के दोहरा शतक मारने पर उन्हें खास तोहफा दे दिया है।पूनम पाण्डेय ने अपने वादे के मुताबिक एक और उत्तेजक वीडियो अपनी वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है| पूनम ने वादा किया था कि सहवाग के दोहरे शतक बनाने की ख़ुशी में वह एक नया हॉट वीडियो अपलोड करेंगी|
उन्होंने अपना वादा निभाया और फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया |पूनम के वीडियो अपलोड करते ही उनकी साईट poonampandey.in पर हेवी ट्रेफिक की खबर है| यह जानकारी खुद पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है| हालांकि पिछले बाथरूम और बेडरूम वीडियोज के मुकाबले यह वीडियो उतना हॉट नहीं है| पूनम ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा था, ट्वीटहार्ट्स, डबल ट्रीट 219 नाम से नया वीडियो जल्द ही आपके सामने होगा। 2 मिनट 19 सेकंड का यह वीडियो 4 बजे दिखेगा।हालांकि इसके पहले पूनम ने ट्वीट किया था कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है और डबल ट्रीट 219 नाम से नया वीडियो अपलोड करने की खबर हैकर ने पोस्ट की है।
इस बारे में जब दैनिकभास्करडॉटकॉम ने पूनम से बात की तो उन्होंने कहा कि हां, किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर यह पोस्ट कर दिया था। वैसे मैंने वीडियो अपलोड करने का फैसला किया है और मेरा अकाउंट अब हैकर से आजाद हो चुका है।इसके साथ ही पूनम ने यह भी बताया कि उन्होंने सहवाग को तोहफे के तौर पर यह वीडियो अपलोड करने के कारण 2 मिनट 19 सेकंड का ही रखा है क्योंकि उन्होंने 219 रन बनाए हैं। देखिए पूनम का नया वीडियो:
 
 


Leave a Reply

 
© 2011-2012 www.TheDiMag.com Designed by Niknol

The contents are copyrighted to their respective owners only.

Back to top

Add Url to Yahoo